सरकारी जैसी बना दी फर्जी वेबसाइट… महाराष्ट्र के डेवलपमेंट अथॉरिटी में मचा हड़कंप, साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज पढ़िए पूरी खबर

0
49

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

जालसाजों ने म्हाडा की नकली वेबसाइट बनाकर फ्लैट के नाम पर ठगी शुरू कर दी है. जानकारी होने पर म्हाडा के सीईओ संजीव जायसवाल ने मुंबई के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने 2030 फ्लैट्स की लॉटरी योजना लांच किया है. इस योजना के तहत म्हाडा ने वेबसाइट पर ही आवेदन करने और लॉटरी में भाग लेने की सुविधा दी है. हालांकि इस सुविधा का नाजायज लाभ जालसाज उठाने लगे हैं. जालसाजों ने म्हाडा की वेबसाइट से मिलती जुलती दूसरी वेबसाइट बना ली है और जो लोग गलती से इस वेबसाइट पर आ रहे हैं, उनके साथ सिक्योरिटी राशि के तौर पर कम से कम 50 हजार रुपये की ठगी कर रहे हैं.

इसकी जानकारी होने के बाद म्हाडा के अधिकारियों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

म्हाडा के सीईओ के मुताबिक चूंकि यह वेबसाइट अथारिटी की असली वेबसाइट से बिलकुल मिलती जुलती है, इसलिए लोग सहज ही झांसे में आ जा रहे हैं. उधर, पता चला है कि कई लोगों ने इस फर्जी वेबसाइट के झांसे में आकर आवेदन करते हुए रुपयों को भुगतान भी कर दिया है और अब म्हाडा कार्यालय में पूछताछ करने आ रहे हैं. इसकी जानकारी होने के बाद म्हाडा की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Facebook Comments Box