Mumbai Hit And Run) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सिर्फ पुणे में ही पिछले कुछ दिनों में कई बड़े हादसे देखने को मिले. अब मुंबई में भी रफ्तार कहर बनकर टूट पड़ी है. मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी ने दो लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से घायल हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों शख्स वर्सोवा बीच पर सो रहे थे.
सोमवार तड़के तेज रफ्तार एसयूवी वहां से गुजर रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी दोनों पर चढा दी. इस हादसे के बाद SUV ड्राइवर और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. दोनों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
हादसे में जान गंवाने वाला शख्स एक रिक्शा चालक था. उसका नाम गणेश यादव था. वह रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट भरता था. तेज गर्मी की वजह से वह अपने दोस्त बबलू के साथ बीच पर सो रहा था. सोमवार सुबह एक सफेद रंग की SUV की रफ्तार का कहर इस कदर टूटा कि गणेश की मौके पर ही मौत हो गई.
घायल गणेश को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.