कोलकाता रेप-मर्डर : डॉक्टर के नाखूनों में मिली आरोपी की स्किन और ब्लड, कैसे सुलझी हत्या की गुत्थी पढ़िए पूरी खबर

0
61

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कहते हैं ना अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो वो कोई ना कोई ऐसा सबूत छोड़ ही देता है. जिससे उसका बचना लगभग नामुमिकन होता है. कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस भी कुछ ऐसा ही सुराग मिला, जिससे आरोपी को सलाखों के पीछे जाना तय हो गया.

पुलिस को बड़ी सफलता तब हाथ लगी. जब पीड़िता के नाखूनों में मिली स्किन और ब्लड की जांच की गई. जांच में पाया गया खून और स्कीन आरोपी संजय रॉय के है. महिला ने आरोपी से बचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. इसी जद्होजह्द के दौरान आरोपी के हाथों पर गहरी चोट और खरोंचें आ गई. जो कि इस केस में बड़ी लीड साबित हुए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत गला घोंटने और गला दबाने के कारण हुई.

पुलिस ने घटनास्थल से इस मामले में अन्य सबूत भी जुटाए हैं. लेकिन रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सबूत तब मिला है. जब पता चला कि पीड़िता के नाखूनों में पाया गया खून और स्कीन आरोपी संजय रॉय के है.

पुलिस उस पहलू की भी जांच कर रही है.” आयुक्त गोयल ने छात्रों से भी अनुरोध किया कि “अगर आपको लगता है कि कोई इसमें शामिल है, तो हमें इससे जुड़ी जानकारी दें”, उन्होंने ऐसे सभी दावों की जांच करने का वादा किया. उन्होंने छात्रों से कई अफवाहों से सावधान रहने को भी कहा जो चल रही थीं.

Facebook Comments Box