Paris Olympics 2024 Medal अमेरिका फिर रहा नंबर वन, चीन ने दी कड़ी टक्कर; जानिए किस स्थान पर रहा भारत

0
42

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस में ओलंपिक खेलों का समापन खेलों के नजरिए से हो चुका है। अमेरिका फिर से मेडल टैली में नंबर वन पर कायम है। चीन ने भी अमेरिका के बराबर गोल्ड मेडल जीते हैं। भारत इस सूची में 71वें पायदान पर है।

पेरिस में ओलंपिक खेलों का समापन खेलों के नजरिए से हो चुका है। हालांकि, क्लोजिंग सेरेमनी आज रात साढ़े 12 बजे होगी। इस तरह आधिकारिक तौर पर इन खेलों का समापन हो जाएगा, लेकिन टूर्नामेंट का आखिरी खेल वुमेंस बास्केट बॉल मैच था। इस स्पर्धा में अमेरिका ने बाजी मारी और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी यूएसए ही लगातार चौथी बार ओलंपिक खेलों का बादशाह बनकर उभरा है। यूएसए ने कुल 40 गोल्ड मेडल जीते हैं। इतने ही गोल्ड मेडल चीन को भी मिले हैं, लेकिन चीन से ज्यादा सिल्वर मेडल यूएसए के खाते में हैं। ऐसे में यूएसए शीर्ष पर है। इसके अलावा यूएसए एकमात्र देश है, जिसने इस बार भी 100 से ज्यादा मेडल जीते हैं। भारत इस सूची में 71वें पायदान पर है।

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा है। अमेरिका के खाते में कुल 126 पदक आए हैं। वहीं, चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 कांस्य पदक जीते हैं। इस तरह चीन के खाते में 91 पदक आए हैं और चीन दूसरे नंबर पर है। तीसरे पायदान पर जापान है, जिसने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। 

Facebook Comments Box