मुंबई बना गड्ढों का शहर ! 69 दिन में सड़कों पर हुए 15000 गड्ढे, रोज BMC को मिल रहीं 213 शिकायतें, पढ़िए पूरी खबर

0
30

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान सड़कों के गड्ढों की समस्या जारी रह सकती है। बीएमसी ने गड्ढे भरने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए, पर समस्या बरकरार है। मुख्यमंत्री और बीएमसी कमिश्नर के प्रयासों के बावजूद गड्ढों को समय पर नहीं भरा गया। लापरवाही के कारण कई इंजिनियर्स को नोटिस दिया गया।

मुंबई : हर साल की तरह इस साल भी बाप्पा का आगमन सड़कों के गड्ढों के बीच हो रहा है। मुंबई और महाराष्ट्र के सबसे बड़े धार्मिक त्यौहार गणेशोत्सव के लिए बीएमसी प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गणेशोत्सव 7 सितंबर से 16 सितंबर के बीच मनाया जाएगा। बड़े पंडालों में गणपति का आगमन शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि मुंबई की सड़कों पर 25000 से अधिक गड्ढे हैं, जबकि बीएमसी प्रशासन का कहना है कि सड़कों के गड्ढों को भरा जा रहा है।

सब इंजिनियर सड़कों का ठीक से निरीक्षण नहीं करते। लापरवाही बरतने के आरोप में बीएमसी अब तक 22 इंजिनियर्स को कारण बताओ नोटिस दे चुकी है।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अधिकारियों पर आलोचना का कोई असर नहीं पड़ता है। यदि असर पड़ता तो 22 इंजिनियर्स को नोटिस देने के बाद मुंबई की सड़कें गड्ढा मुक्त होतीं।

Facebook Comments Box