जिंदा को मुर्दा बनाने का मामला:ठाणे में जिंंदा आदमी का बना दिया डेथ सर्टिफिकेट, फोन कर कहा- कोरोना से हो गई मौत, किसी को भेज कर मंगवा लीजिए

0
27

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीवित शख्स के नंबर पर फोन कर नगर निगम के लोगों ने बताया कि उसकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। यही नहीं उन्होंने कहा कि उसका डेथ सर्टिफिकेट भी तैयार है और परिवार के किसी शख्स को भेज कर उसे मंगवा लीजिए। अपनी मौत की खबर सुनकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। हालांकि, जब शख्स ने कहा कि उसे कोरोना जरूर हुआ था, लेकिन इससे उसकी मौत नहीं हुई है। तब फोन करने वाले ने जांच की बात कहते हुए फोन काट दिया।

ठाणे के रहने वाले 55 साल के शिक्षक चंद्रशेखर जोशी को ठाणे म्युनसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) की तरफ से पिछले हफ्ते फोन आया, उन्हें कहा गया कि आपका डेथ सर्टिफिकेट तैयार है उसे ले जाइए। जब चंद्रशेखर जोशी, वहां पहुंचे तो उन्हें एक अधिकारी ने बताया कि ICMR के डाटा के मुताबिक, आप 22 अप्रैल, 2021 को मर चुके हैं।

Facebook Comments Box