चोरी करते वक्त 150 फीट की ऊंचाई से गिरा युवक, दोस्त दफनाकर चले गए पढ़िए पूरी खबर

0
109

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

तीन युवक तार की चोरी के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गए. प्लानिंग के मुताबिक, बिजली के खंभे से तार को काट भी लिया, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला है.

महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक चोरी करने के लिए बिजली के टावर पर चढ़ गया. युवक बिजली के खंभे से तार चोरी करना चाहता था, लेकिन ऐसा करने के दौरान ही वो काफी ऊंचाई से नीचे आ गिरा. चोरी करने वाले युवक की गिरने के बाद मौत हो गई. वहां मौजूद उसके दो साथी घबरा गए. युवक की मौत के बाद बिना किसी को इसकी जानकारी दिए उसे पाबे की पहाड़ी में दफना दिया गया. युवक का नाम बसवराज पुरंत मोगनमनी है. वो 22 साल का था.

पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो वह लाश की तलाश के लिए मौके पर पहुंच गई, लेकिन काफी तेज बारिश के कारण युवक का शव मिल नहीं पाया. पुलिस घंटों मशक्कत करती रही, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों की भी तलाश कर रही है.

चोरी करने वालों में से रुपेश और सौरभ ने मिलकर पहाड़ी के पास ही एक गड्ढा खोजा और बसवराज को वहीं दफना दिया. बसवराज के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को उसके सूत्रों से सूचना मिली कि एक युवक के शव को पहाड़ी के पास दफना दिया गया है. युवक को चोरी करना इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी.पुलिस उसके शव की तलाश कर रही है, लेकिन अभी फिलहाल, कोई पता नहीं चल पाया है

Facebook Comments Box