बाइक से जा रहे थे 3 युवक, पुलिस को तलाशी में मिली बहुमूल्य चीज, कीमत सुन बेहोश हो गए अफसर! पढ़िए पूरी खबर

0
107

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बिहार की गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र में यूपी-बिहार बॉर्डर की बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग में जुटी थी, तभी तीन युवक बाइक से आते दिखाई दिए. पुलिस ने तीनों को रोका और तलाशी देने को कहा. तलाशी में एक युवक के पास से 50 ग्राम अनोखी चीज बरामद हुई. पुलिस ने जब गूगल पर उसकी एक ग्राम की कीमत जानी तो अफसरों की आंखें फटी रह गईं. आइये जानते हैं पूरा मामला…

बिहार के गोपालगंज पुलिस ने यूपी सीमा से सटे बेलथरी चेक पोस्ट से रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम (Californium) बरामद किया है. बिहार पुलिस ने 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया है. इस रेडियोएक्टिव एलिमेंट का भारत में मूल्य 17 करोड़ प्रति ग्राम है. इस हिसाब से बरामद की गई कैलिफोर्नियम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपये के करीब आंकी जा रही है. बिहार एसटीएफ, विशेष ऑपरेशन समूह और कुचायकोट थाना ने संयुक्त अभियान के तहत बीते 8 अगस्त को 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया. इस बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को पकड़ा है. तीनों तस्कर बाइक से कुशीनगर से गोपालगंज की ओर से जा रहे थे.

Facebook Comments Box