Mumbai : अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने कुछ लोगों से मजाक में कहा था कि जब आपने (BJP) एकनाथ शिंदे से कहा था कि वे इतने विधायकों के साथ आएं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो आपको मुझसे पूछना चाहिए था. मैं पूरी पार्टी को साथ ले आता. पवार ने कहा कि जीवन में होता वही है जो भाग्य में लिखा होता है.
विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें सीएम की कुर्सी ऑफर करती तो वो पूरी पार्टी (NCP) को अपने साथ ले आते. पवार ने भले ही ये बात मजाकिया लहजे में कही हो लेकिन उनकी दिली-ख्वाहिश तो कहीं न कहीं सीएम बनने की है ही और कई मौकों पर वो अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं
अजित पवार ने जिस कार्यक्रम में ये बातें कहीं, उस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. अजित सीएम शिंदे की जीवनी ‘योद्धा कर्मयोगी-एकनाथ संभाजी शिंदे’ के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में वह सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दोनों से वरिष्ठ हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री पद की पेशकश की जाती तो पूरी पार्टी साथ ले आता. सभी आगे निकल गए और मैं पीछे रह गया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पहली बार 1999 में और शिंदे 2004 में विधायक बने थे, जबकि वह पहली बार 1990 में विधानसभा के सदस्य बने थे.