मुंबई में पायधुनि हत्याकांड के मामले पुलिस एक के बाद एक तार जोड़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस केस में सभी मूक बधिर शामिल हैं और इनके गे गैंग होने का शक भी है.
महाराष्ट्र के मुंबई में दादर स्टेशन पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसके बैग से एक शव बरामद हुआ था. पुलिस ने नोटिस किया कि शख्स के पास जो लाल रंग का बैग है उससे लाल रंग की बूंदें लगातार गिर रही हैं. पुलिस ने जब बैग खोला तो देखकर दंग रह गए. बैग के साथ जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया उससे लंबे वक्त तक पूछताछ की गई तब जाकर पुलिस को समझ आया कि वह शख्स मूक बधिर है. इसके बाद साइन लैंग्वेंज एक्सपर्ट को बुलाया गया.
पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को दादर स्टेशन के 11 नंबर प्लेटफॉर्म पर जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया था उसका नाम जय चावड़ा है. शख्स एक लाल रंग के सूट केस के साथ जा रहा था. सूटकेस के अंदर से लाल रंग की बूंदें निकलते देख शक के आधार पर उसका सूटकेश खुलवाया गया. बैग के अंदर से जिस शख्स की लाश थी उसे बुरी तरह से पीट-पीट कर मारा गया था. पुलिस ने मृतक की पहचान के आरोपी शख्स से पूछताछ की लेकिन वह मूक बधिर था जिसकी वजह से पूछताछ संभव नहीं हो पा रही थी.
पुलिस ने इसके बाद साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट को बुलाया जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि जय चावड़ा सूटकेस में जिस शख्स की लाश लेकर जा रहा था उसका नाम अरशद अली है. अरशद अली मुंबई के पायधुनि इलाके में रहता था और वह आरोपी जय का दोस्त था. पुलिस ने इस पूरे मामले को पायधुनि पुलिस को हैंडओवर कर दिया. अब पायधुनि पुलिस को साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की जरूरत हुई जिसके बाद गिरफ्तार हुए आरोपी जय से पूछताछ की गई.
जय ने इशारों में पुलिस की बातों के जवाब दिए. आरोपी ने बताया कि इस हत्याकांड में एक और शख्स शामिल है जिसका नाम है शिवजीत सुरेंद्र सिंह. खास बात ये है कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपी और जिस शख्स की मौत हुई है तीनों ही मूक बधिर हैं. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में एक मूक बधिर लड़की का नाम भी सामने आ रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जय के बयान के बाद शिवजीत को भी उल्हास नगर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त किए हैं जिनमें मृतक अरशद को नंगा करके मारने का वीडियो मिला है. साथ ही एक शख्स हत्या के वक्त वीडियो कॉल पर भी था. इससे स्पष्ट हो गया कि अरशद की पीट-पीट कर ही हत्या की गई है. ये तीनों आपस में दोस्त थे. ऐसे में पुलिस के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा है कि आखिर इतनी बेरहमी से दोस्त की ही हत्या क्यों की गई.
पुलिस ने यह भी बताया है कि मृतक और आरोपी आपस में शारीरिक संबंध भी थे और इसे गे गैंग का नाम भी दिया जा रहा है. मृतक के एक मूक बधिर लड़की से संबंध की बात भी सामने आ रही है. इसी वजह से आरोपी और मृतक दोनों के बीच अनबन हुई थी. हालांकि मूक बधिरों से पूछताछ में पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चला सका है कि आखिर दोस्त को इतनी बेरहमी से मार डालने की क्या वजह रही.