आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र में हमारा वोट बैंक बहुत मजबूत है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. मुंबई में पार्टी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस में रहकर चुनाव लड़ेगी या अकेले इसको लेकर भी आप की तरफ से रुख साफ कर दिया गया है.
आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, “आप भारत गठबंधन का एक मजबूत हिस्सा है. हालांकि, भारत गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और उसमें भी हमारी जीत हुई थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक अलग विषय है. यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा.”
गौरतलब है कि इस साल के अंत में अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के महाविकास आघाड़ी और एनडीए के महायुति के बीच होगा. एमवीए में जहां कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी मुख्य दल हैं, वहीं महायुति में बीजेपी, शिवेसना शिंदे गुट और अजित पवार गुट की एनसीपी है.