वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी पहल:महाराष्ट्र में घर-घर जाकर होगा वैक्सीनेशन, पुणे से होगी इस प्रोजेक्ट की शुरुआत; बुजुर्गों और दिव्यांगों को होगा फायदा

0
24

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आ रहे हैं। इनकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अब घर-घर जाकर टीका लगवाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत पुणे से होने जा रही है। यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट को दी गई है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट के लिए वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से ही दिया जाएगा।

बॉम्बे हाईकोर्ट एडवोकेट ध्रुति कपाडिया और कुणाल तिवारी की याचिका पर सुनवाई कर रही है। इस याचिका में 75 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगों, व्हीलचेयर पर बैठे लोगों और बिस्तर पर पड़े लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की अपील की गई थी। मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है।

Facebook Comments Box