पुणे के दौंड में एक युवक ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर चाकू से हमला किया. वहीं जब दुकानदार जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागा तो आरोपी ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार करते हुए बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है.महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक वारदात हुई है. इस वारदात में एक युवक पीठ पीछे चाकू (चापड़) छिपा कर लाता है और एक दुकान में बैठे युवक पर हमला कर देता है. इस युवक ने युवक को दुकान से बाहर खींच लिया और फिर उसे पशुओं की तरह से बड़ी बेरहमी से काट डाला. यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.मामला पुणे के दौंड तालुका में खामगांव के नागमोडी चौक का है.पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सूरज भुजबल के रूप में हुई है. पुलिस को आशंका है कि यह वारदात किसी पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई है. हालांकि अभी तक वारदात के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी पशु काटने वाला चाकू छिपाकर धीरे धीरे दुकान पर आता है. वह दुकान के बाहर कुछ सेकंड के लिए ठहरता है और जब आश्वस्त हो जाता है कि दूसरा युवक दुकान में अकेले है तो वह झटके से अंदर घुसकर उसके ऊपर हमला कर देता है.इस हमले से बचाव के लिए दुकान में बैठा युवक बाहर भागता है, लेकिन बाहर निकलते ही आरोपी उसके ऊपर चाकू से वार कर देता है. इससे दुकानदार जमीन पर गिर जाता है और फिर आरोपी उसके ऊपर ताबड़तोड़ चापड़ से वार करता है. इस वारदात के दौरान चीख सुनकर पास की दुकान से एक अन्य युवक बाहर निकलता है, लेकिन हालात को देखकर वह चुपचाप भाग निकलता है. इतने में आरोपी मौके से फरार हो जाता है.
छिपा कर लाया चापड़, काट डाली गर्दन; पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या पढ़िए पूरी खबर
Facebook Comments Box