नवी मुंबई मर्डर केस में आरोपी ने कबूला जुर्म, जानें क्यों की गई यशश्री शिंदे की हत्या

0
149

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई:
नवी मुंबई हत्याकांड में आरोपी दाऊद शेख ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी हत्या करने के बाद कर्नाटक भाग गया था. पीड़ित लड़की और आरोपी दाऊद दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. इस मामले में अफेयर जैसी बात अभी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनो संपर्क में थे और आपस में बात करते थे. दाऊद ने यश श्री को मिलने के लिए बुलाया और फिर उसका कत्ल कर दिया. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में भी स्टेबिंग से हत्या की बात प्राथमिक तौर पर सामने आई है.किसी बात को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी. एडिशनल कमिश्नर क्राइम नवी मुंबई दीपक साकोरे ने बताया कि गुरुवार 25 तारीख को मृतक के पिता ने मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद शुक्रवार को देर शाम को हमें मृतक का शव मिला था. हमने मर्डर की FIR दर्ज कर जांच शुरू की. उस समय जितनी इनफार्मेशन मिली थी उसके आधार पर हमने डीसीपी जोन 2 और क्राइम ब्रांच की कुल 8 टीम बनाई थी.

Facebook Comments Box