SL vs IND: एकतरफा अंदाज में शुरुआती दो मैच जीतने वाली भारतीय टीम ने सुपर ओवर में तीसरा और आखिरी मैच भी जीत लिया और इस तरह श्रीलंका का टी-20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ भी किया। भारत के लिए जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे।भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला उस वक्त रोमांच की सारी पराकाष्ठा पार कर गया, जब जीतता हुआ मैच श्रीलंका सुपर ओवर में हार गया। जी हां! आखिरी मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, क्योंकि भारत के 137 रन के जवाब में श्रीलंका भी निर्धारित 20 ओवर में इतने ही रन बना पाता है। सुपर ओवर में श्रीलंका दो विकेट खोकर सिर्फ दो रन ही बना पाया, जिसके जवाब में भारत पहली ही गेंद पर चौका मारकर जीत गया। इस तरह कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी ने अपनी पहली ही सीरीज में विरोधी का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने पहला मैच 43 रन तो दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैच की सीरीज में पहले ही अजेय लीड बना ली थी। अब दो अगस्त से सात अगस्त के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।भारत की तरफ से सुपर ओवर डालने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आए। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और कुसल परेरा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वाशिंगटन सुंदर ने ओवर की पहली गेंद वाइड डाली। इसके बाद उनके ओवर की पहली लीगल गेंद पर, कुसल मेंडिस ने सिंगल लिया। ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कुसल परेरा आउट हो गए, उनका कैच रवि बिश्नोई ने पकड़ा। तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज पथुम निसांका स्ट्राइक पर आए, जो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। इस तरह श्रीलंका सुपर ओवर में सिर्फ दो ही रन बना पाया। जवाब में भारत के लिए पहली ही गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चौका मारकर खेल खत्म कर दिया।