कॉपी में लाइनें, सुसाइड नोट में ‘लॉग आउट’, लैपटॉप का पासवर्ड… पुणे के छात्र की मौत बनी पहेली पढ़िए पूरी खबर

0
56

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस की शुरुआती जांच में गेम की लत लगने से 16 साल के छात्र की सुसाइड का मामला सामने आया है. पुलिस ने छात्र के लैपटॉप और मोबाइल को कब्जे में लिया है. पुलिस को छात्र के पास से सुसाइड नोट मिला है.महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहला देने वाला मामला साने आया है. यहां के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके के किवले में 16 साल के छात्र ने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड से पहले छात्र ने सुसाइड नोट लिखा. उसने अपने नोटबुक पर कुछ लकीरें खींचकर नक्शा बनाया. छात्र के इस कदम से घर में कोहराम मचा हुआ है. उसकी मौत से परिजन सदमे में हैं.छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने छात्र का लैपटॉप खंगाला लेकिन पासवर्ड के कारण उसे खोला न जा सका. परिजनों का कहना है कि छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है उसमें ‘लॉग आउट नोट’ लिखा हुआ है. वहीं छात्र की नोटबुक में लकीरों से किसी नक्शे को बनाया गया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.16 साल के छात्र ने अपने आवास की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने जांच के लिए छात्र का लिखा सुसाइड नोट और नोटबुक कब्जे में लिया है. जांच के लिए छात्र का लैपटॉप और मोबाइल को भी कब्जे में लिया गया है. हालांकि, लैपटॉप का पासवर्ड परिजनों को भी मालूम नहीं है. पुलिस एक्सपर्ट की मदद से उसे खोलने की कोशिश कर रही है.आत्महत्या करने से पहले लड़के ने अपनी नोटबुक में कुछ रेखाचित्र और नक्शे भी बनाए थे. उसके मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा जा रहा है. लड़के की मां का कहना है कि जो लड़का छत पर जाने से डरता था, वह अचानक इतना बदल गया कि वह मेरी बात भी सुनने को तैयार नहीं था.

Facebook Comments Box