केरल के वायनाड में जानलेवा हुई बारिश, भूस्खलन से मलबे में दबे कई लोग, 19 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पढ़िए पूरी खबर

0
73

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

केरल के वायनाड ज़िले में भारी बारिश के कारण हुए भयानक भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। मेप्पडी के मुंडक्कई और चूरालमाला में हुई इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।वायनाड: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के बाद हुए भयानक भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। मेप्पडी के पास कई पहाड़ी इलाकों में हुई इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। मलबे में सैकड़ों लोग फंसे हो सकते हैं। बचाव अभियान जारी है, लेकिन भारी बारिश से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मंगलवार तड़के मेप्पडी के पास मुंडक्कई और चुरालमाला में भूस्खलन हुआ। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। चुरालमाला में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हुई है, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक साल के बच्चे की मौत हो गई है।अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है। प्रभावित इलाकों के लोगों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि लगातार जारी भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है

Facebook Comments Box