नवी मुंबई के खारघर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लुटेरों की तलाश की जा रही है. इस वारदात का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें लुटेरे घटना के बाद फायरिंग करते हुए फरार होते नजर आ रहे हैं.नवी मुंबई के खारघर इलाके में फिल्मी स्टाइल में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां खारघर सेक्टर 35 में तीन लुटेरों ने धारदार हथियार दिखाकर बीएम ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट की. इसके बाद जब दुकान से लुटेरे निकले तो लोग उनके पीछे दौड़े, जिसके बाद उन्होंने स्कूटी पर फरार होते-होते हवाई फायरिंग की. गोली चलने से लोग रुक गए.इस वारदात का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें तीन हेलमेट लगे शख्स हथियार की नोक पर दुकानदार को हाथ ऊपर करने को कहते हैं और फिर लूट कर फरार हो जाते हैं. फिलहाल नवी मुंबई के खारघर पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लुटेरों की तलाश की जा रही है.
नवी मुंबई: फिल्मी स्टाइल में ज्वेलर्स की दुकान में लूट, स्कूटी से हवाई फायरिंग करते हुए फरार पढ़िए पूरी खबर
Facebook Comments Box