दिल्ली में कोचिंग संस्थानों के लिए प्रसिद्ध ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. भारी बारिश के बाद नाले का पानी एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया. कुछ ही देर में पानी ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया जिसमें डूबकर 3 छात्रों की मृत्यु हो गई.दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के बाद एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बेसमेंट में पानी भरा उसे समय वहां पर लगभग 30 से 35 छात्र मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची और रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 शव बरामद किए गए. पुलिस की माने तो इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और गोताखोरों की भी मदद लेनी पड़ी.