मौसम विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. 20 जुलाई को मराठवाड़ा, 20 से 22 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी भारी बारिश हो सकती है.मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मानसूनी बारिश एक बार फिर से सक्रिय होकर लोगों को भिगो रही है. वहीं, अब तटीय इलाकों में तूफान की आशंका बनी हुई है. बंगाल को खाड़ी से उठा कम निम्न दबाव के चक्रवात ने तूफान का रूप ले लिया है. इस तूफान का नाम लोपार (LOPAR) दिया गया है. ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से लगे उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया.मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के क्षेत्र में एक दबाव क्षेत्र में बदल गया. ये ओडिशा के पुरी से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, गोपालपुर से 90 किमी पूर्व, पारादीप से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम और कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 200 किमी उत्तर-पूर्व में है.
हो जाएं अलर्ट… आने वाला है लोपार तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश से होगी तबाही! पढ़िए पूरी खबर
Facebook Comments Box