अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस डोंबिवली के केसर गांव से महाराष्ट्र के पंढरपुर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. इस घटना के बाद मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही रुक गई. क्रेन की मदद से बस को निकाला गया और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात बहाल हो सका महाराष्ट्र में सोमवार देर रात मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बड़ा हादसा हो गया. इसमें ट्रैक्टर से टकराकर एक बस के खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डीसीपी नवी मुंबई, विवेक पानसरे ने बताया कि आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस के माध्यम से पंढरपुर जा रहे थे. इस दौरान बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई.
Facebook Comments Box