एंटीलिया केस: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को 28 जून तक पुलिस हिरासत में भेजे गए

0
20

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में एंटीलिया केस की जांच कर रही एनआईए के रडार पर अब पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा है। एनआईए की टीम आज उनके आवास पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रदीप शर्मा के खिलाफ जांच एजेंसी के पास ठोस सबूत हैं।

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मर्डर मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आज मुंबई के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा के घर पर एनआईए की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है। प्रदीप शर्मा से घंटों पूछताछ के बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने इसके बाद शर्मा को मुंबई में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया। जहां, अदालत ने प्रदीप शर्मा और दो अन्य आरोपियों को 28 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Facebook Comments Box