AI Scam से सावधान, मुंबई की महिला से ऐसे लूटे 7 लाख, ये है पूरा मामला

0
134

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

AI Voice Scam का एक नया मामला सामने आया है. जहां विक्टिम को नौकरी का झांसा देकर प्यार में फंसाया और आखिर में 7 लाख रुपये ठग लिए. इसमें आरोपी उसकी पड़ोसी महिला है, जो AI App की मदद से आवाज बदलकर पुरुष की आवाज में बात करती थी. यह बात उसने खुद स्वीकार की है. ये जानकारी पुलिस ने शेयर की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

 

साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम मुंबई की एक महिला से है, जो नौकरी की तलाश में थी. उसकी उसी जरूरत का फायदा एक दूसरी महिला ने उठाया और AI Voice Scam का इस्तेमाल करके उससे 8 लाख रुपये ठग लिए. आइए इस पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

 

पुलिस ने एक 37 साल की महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पड़ोसन के साथ 7 लाख रुपये की ठगी की है. इसके लिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करके एक आदमी की आवाज जनरेट की. आरोपी का नाम रश्मि कार है, जो नवी मुंबई की रहने वाली है. आरोपी महिला यह काम अपने पति के साथ मिलकर कर रही है, जो अभी फरार है.

बेहतर नौकरी की तलाश

विक्टिम 34 साल की विधवा महिला है. उसने आरोपी से कहा कि वह बेहतर नौकरी की तलाश कर रही है. यह किस्सा करीब 7 महीने पहले शुरु हुआ. जहां महिला की बात अभिमन्यु मेहरा से बात हुई. उसने बताया कि रश्मि कार ने आपका नंबर दिया और वह नौकरी में आपकी मदद करेगा.

दोनों के बीच होने लगी चैटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद विक्टिम और मेहरा में चैटिंग होने लगी. इसके बाद दोनों एक एक रिलेशनशिप में आ गए, हालांकि अभी तक विक्टिम की मुलाकात मेहरा से नहीं हुई थी. इस दौरान विक्टिम ने करीब 7 लाख रुपये आरोपी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

 

विक्टिम ने पुलिस को बताया कि वह हर समय मेहरा से मुलाकात करने की कोशिश करती, लेकिन वह हमेशा बात की टाल देता. मेहरा ने विक्टिम महिला को एक ब्लैंकेट भी गिफ्ट किया था. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

Facebook Comments Box