कफ परेड – बुधवार को शाम गणेश मूर्ति नगर से गीता नगर जाने वाले रोड पर किनारे खड़ी टेम्पो में एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला था। जिसे लोगो ने पुलिस को सूचना देकर जे जे अस्पताल भेजा। जहां पर उसका इलाज चालू है। युवक के गले पर धार दार चीज से कटने का निशान है। इसे देखते हुए पुलिस दुर्घटना व हत्या दोनों ही पहलुओं की जांच कर रही है।
Facebook Comments Box