दिल्ली में अगले सात दिन तक लू का कहर, मुंबई में बारिश से राहत पढ़िए पूरी खबर

0
54

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दिल्ली एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर और उत्तर मध्य भारत में गर्मी से राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग ने फिर से भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अगले 7 दिनों तक भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा.

दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब तक झुलसाने वाली गर्मी से राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन तक भीषण लू का कहर जारी रहेगा. वहीं इस पूरे हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास रह सकता है. पिछले करीब एक महीने से दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. न्यूनतम तापमान में भी अगले सात दिनों तक उछाल देखने को मिल सकता है.

उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर राज्यों में फिलहाल हीटवेव की स्थित बनी हुई है, वहीं दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पूर्वोत्तर की बात करें तो असम और मेघालय में गुरुवार यानी 13 जून तक भीषण बारिश हो सकती है.

मुंबई में सोमवार शाम करीब 7 बजे के बाद बारिश शुरू हुई. मुंबई में अब तक करीब 24 घंटे में 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. मुंबई में जारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. भायखला, सायन, दादर, मझगांव, कुर्ला, विक्रोली और अंधेरी में बारिश से जमा हुए पानी की वजह से लोगों को सड़क पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पटरियों पर पानी से लोकल ट्रेन बाधित हुईं.

Facebook Comments Box