जानिए कौन है CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर जिसने बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को कान के नीचे थप्पड़ मारा.

0
320

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सूत्रों के मुताबिक,
सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं कुलविंदर कौर,
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं, वर्तमान में वो सेक्टर 64, फेज एक्स, मोहाली में रह रही हैं, उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है,

CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर.


फिलहाल कुलविंदर की पोस्टिंग चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की इंटरनल सिक्योरिटी में थी,

इस मामले में कौर का बयान भी आया है, आरोपी ने कहा, इन्होंने (कंगना) बोला था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं वहां (किसान आंदोलन) बैठी हैं,


बीजेपी सांसद पर हमले की आरोपी कुलविंदर कौर ने कहा कि क्या ये (कंगना) वहां बैठी थीं, मेरी मां वहां बैठी थी, आरोपी के बयान से ये जाहिर होता है कि वो किसान आंदोलन के बारे में कंगना के बयान से नाराज थी.

Facebook Comments Box