महाराष्ट्र के बारामती के एक चायवाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दाढ़ी बनाने के लिए 100 रुपये का मनी ऑर्डर भेजा है। अनिल मोरे नाम के इस शख्स का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का काम ठप हो गया है। रोजगार बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अगर कुछ बढ़ाना है तो रोजगार बढ़ाएं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी कमाई से 100 रुपये भेज रहा हूं ताकि मोदी दाढ़ी बनवा लें।’ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी को कुछ बढ़ाना है तो वह रोजगार बढ़ाएं। लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए वैक्सिनेशन सेंटर बढ़ाएं। लोगों की समस्याएं हल करने पर ध्यान लगाएं।
Facebook Comments Box