सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनके पास से 15 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए ऐसा किया. इस कारनामे को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. नागपुर में लगातार हो रहीं मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं से हड़कंप मच गया है.
अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए हर बॉयफ्रेंड कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. कुछ ऐसा ही किया महाराष्ट्र के नागपुर में. यहां के तीन युवकों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए गैंग बनाकर लोगों के मोबाइल लूटना शुरु कर दिए. मोबाइल स्नैचिंग से इकट्ठा किया हुआ पैसा वह अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करने लगे.
लूटा हुआ मोबाइल ने सभी को पुलिस के शिकंजे में फंसा डाला. जिस गर्लफ्रेंड के लिए ये सब कर रहे थे वो पकड़ी गई और गैंग का खुलासा हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागपुर में लगातार मोबाइल लूट की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर दिया. पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.
पुलिस के हत्थे तीन मोबाइल चोर लग गए. ये तीनों आपस में दोस्त हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों ने मिलकर एक गैंग बनाया और ये मोबाइल फोन छीनने लगे. तीनों आरोपी शाम को बाइक से निकलते और सुनसान इलाके में पहुंच जाते. वहां अगर कोई व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात कर रहा होता तो यह अचानक उसके पास से गाड़ी चलाकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते थे.