मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. बॉबी कटारिया के खिलाफ कबूतरबाजी के मामले में गुरुग्राम के बजघेड़ा थाने में केस दर्ज किया गया था. कबूतरबाजी मामले में ही पुलिस ने बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत केस दर्ज किया है.
यूट्यूबर बॉबी कटारिया इसके पहले भी नवंबर 2022 में गिरफ्तार हो चुका है. विमान के अंदर सिगरेट जलाने को लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके साथ ही जबरन वसूली और सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था.
सोशल मीडिया में महिला के साध दुर्व्यवहार का मामला 26 दिसंबर, 2017 का है. गुरुग्राम के सेक्टर 51 में पीड़ित महिला ने केस दर्ज कराया था. महिला ने बताया था कि वैवाहिक मुद्दे के संबंध में वह मदद के लिए कटारिया के पास पहुंची थी. मदद के बदले उसने रुपये ऐंठने की कोशिश की थी.
साल 2017 में पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया था कि सोशल मीडिया के जरिए उसने बॉबी कटारिया से संपर्क किया था.
तब बॉबी कटारिया ने उसे गुरुग्राम में एक जगह मिलने के लिए बुलाया. कटारिया ने उससे 1.5 लाख रुपये की मांग की थी. जब महिला ने पैसे देने इनकार किया तो कटारिया ने उसके साथ सोशल मीडिया में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और दुर्व्यवहार भी किया.
बॉबी कटारिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 लाख 82 हजार फॉलोवर्स हैं. फेसबुक पर उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके साथ ही वह यूट्यूब पर खासा एक्टिव रहता है. वहां पर अपने व्लॉग के वीडियो शेयर करता है. बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह बीच सड़क पर कुर्सी डालकर शराब पीता है.