बीते दिन रेव पार्टी का मामला सामने आया है। ये मामला बेगलुरु का है, जहां पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 86 लोगों को हिरासत में लिया और उनकी जांच कराई। सभी लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पुलिस की ओर से ये छापेमारी एक फार्म हाउस पर की गई थी। ऐसे में इसमें तेलुगु एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है, जिनका नाम हेमा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ड्रग्स लेने वाले 86 लोगों में हेमा भी थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उसी दिन सफाई दे दी थी कि वो इस पार्टी में नहीं थीं। वहीं, पुलिस की मानें तो एक्ट्रेस ड्रग्स पॉजिटिव पाई गई थीं। ऐसे में चलिए आपको हेमा के बारे में बताते हैं।
हेमा तेलुगु एक्ट्रेस हैं। उनका असली नाम कृष्णा वाणी है। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉमेडियन भी हैं, जो तेलुगु की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो 250 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें फिल्म Konchem Ishtam Konchem Kashtam के लिए बेस्ट फीमेल कॉमेडियन का नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है।
कृष्णा वाणी उर्फ हेमा को लेकर बताया जाता है कि वो सातवीं तक ही पढ़ी हैं। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में काफी इंटरेस्ट रहा है। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उनकी शादी हो गई थी। इसके बाद हेमा ने फिल्मों में मुरारी के साथ वापसी की। तभी से वो आज तक स्क्रीन पर एक्टिव हैं। फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर हेमा कर लिया था।
बहरहाल, अगर हेमा से जुड़े रेव पार्टी के विवाद के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किसी वासू नाम की बर्थडे पार्टी थी। इसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। 19 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी कि ये सभी लोग शांति में खलल डाल रहे हैं। साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया था कि MDMA, कोकीन और हाइड्रो-गंगा जैसे अवैध पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी और हेब्बागोडी पुलिस स्टेशनों से जांच अपने हाथ में ले ली है। वो उन सभी लोगों को नोटिस भेजने वाले हैं ताकि इस मामले में पूछताछ की जा सके।