महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एसएससी में इस बार कुल 95.81 फीसदी लड़कियां और लड़के सफल हुए हैं. स्कोरकार्ड चेक करनके का लिंक आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और sscresult.mkcl.org पर दोपहर एक बजे से एक्टिव किया जाएगा. पिछले साल की तरह इस साल भी एसएससी में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं 10वीं में लड़कियों और लड़कों का रिजल्ट कैसा रहा
एसएससी में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक 97.21 फीसदी रहा. वहीं 10वीं लड़कों का रिजल्ट 94.56 प्रतिशत है. वहीं राज्य के 38 स्कूलों का रिजल्ट इस बार शून्य रहा. स्टूडेंट्स दोपहर 1 बजे से महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 81,991 स्टूडेंट्स ने90% और उससे अधिक नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं 1,28,772 ने 80-85% अंक हालिस किए हैं. 1,82,033 स्टूडेंट्स को 75-80% फीसदी और 5,58,021 स्टूडेंट्स को 75% और उससे अधिक नंबर मिले हैं. परीक्षा के लिए इस बार कुल 1560154 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 15 लाख 49 हजार 326 लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. वहीं कुल 148441 स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं.