पुणे में पोर्शे कार एक्सीडेंट के बाद महानगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, अवैध पब पर चलाया बुलडोजर पढ़िए पूरी खबर

0
126

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पुणे में नगर निगम ने अवैध पब पर बुलडोजर चलाया है. इस पब का नाम वाटर्स एंड ओरेला (Waters and Orela) है. ये पब कोरेगांव पार्क में बताया जा रहा है.

पुणे में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब बड़ी कार्रवाई की है. पुणे महानगरपालिका ने पुणे में अवैध पब पर बुलडोजर चलाया है. पुणे के पॉश इलाके कोरेगांव पार्क में अवैध तरीके से बने पब तोड़े जा रहे हैं. 

इस पब का नाम वाटर्स एंड ओरेला (Waters and Orela Pub) है. यहां बता दें, ये वो पब नहीं है जहां आरोपी ने बैठकर शराब पी थी. ये उसके पास का अवैध हिस्सा है जिस पर पुणे नगर निगम की कार्रवाई हुई है.

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि महाराष्ट्र उत्पाद शुल्क विभाग ने पुणे जिला कलेक्टरेट के आदेश पर दो रेस्तरां को सील कर दिया है, जहां एक घातक कार दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी.

Facebook Comments Box