7 करोड़ से भरा छोटा हाथी टेम्पो पलटा, गत्ते की आढ़ में ले जा रहे थे नकदी पढ़िए पूरी खबर

0
239

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

आंध्र प्रदेश में शनिवार को एकबार फिर नकदी जब्त की गई है. इससे पहले शुक्रवार को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपे जब्त किए गए हैं. ताजा मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले का है.

आंध्र प्रदेश में शनिवार को एकबार फिर नकदी जब्त की गई है. इससे पहले शुक्रवार को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपे जब्त किए गए हैं. ताजा मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले का है. यहां शनिवार को गत्ते की पेटियों में छिपाकर सात करोड़ (7 crore)  रुपये ले जा रहे थे. दरअसल, नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लारी की टक्कर से टाटा ऐस वाहन पलट गया है. इसमें रुपये बिखरगए और सारा खेल सामने आ गया.

इन वाहनों में बोरों के बीच नकदीके सात गत्ते छिपाए गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया है. स्थानीय लोगों ने देखा कि उस वाहन में बोरों में रुपये थे, जिसकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह वाहन विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रहा था, टाटा ऐस वाहन के चालक को इस हादसे में चोटें आई हैं. उसे पास के गोपालपुरम अस्पताल में भर्ती कराया है.

Facebook Comments Box