महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक मामले में आरोपी इल्यास खान उर्फ़ इलू भाई की मदद करने के लिए रिश्वत में मोबाइल फोन मांगा था. एसीबी ने पीड़ित को एक डमी फोन दिया था, जिसे लेते हुए महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया.
महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के मुताबिक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक मामले में आरोपी शख्स की मदद करने के लिए रिश्वत में मोबाइल फोन मांगा था. आरोपी पीएसआई का नाम राजश्री शिंत्रे (33) है. वह मुंबई के पश्चिमी हिस्से में अंबोली पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. उन्होंने जोगेश्वरी में दर्ज एक मामले में मदद करने बदले सैमसंग (A-55) मोबाइल फोन की मांग की थी. बाजार में इस समय सैमसंग के इस मोबाइल की कीमत 45 हजार रुपए के करीब है.
Facebook Comments Box