भीषण गर्मी से धधक रहे शहर, मई में और भयानक बहेगी लू… चपेट में आएंगे ये राज्य पढ़िए पूरी खबर

0
103

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

अप्रैल महीने के अंत में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, यह ज्यादा दिन नहीं रहने वाली. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मई माह में गर्मी का असर ज्यादा रहेगा. अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है, साथ ही करीब 2 से 8 दिन तक लू के दिनों की संख्या अधिक होगी.

आने वाले दिनों में दिल्ली समते भारत के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में आने वाले हैं. लोगों को आग बरसता आसमान और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मई के महीने में भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना जताई है,

साथ ही करीब 2 से 8 दिन तक लू के दिनों की संख्या अधिक होगी.साथ ही आईएमडी ने कहा है कि मई माह में पूरे देश में औसतन बारिश सामान्य (एलपीए का 91-109%) होने की संभावना है.

दिल्ली NCR सहित देश के अधिकतर राज्यों में अप्रैल का महीना सुहावना बीत गया. वहीं, महीने के अंत में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मई की शुरुआत भी राहत भरी हुई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 4 दिन तक गर्मी से राहत रहेगी. लेकिन, आने वाले दिन आफत बनने वाले हैं. लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर, देश के अधिकांश हिस्सों में मई में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है.

Facebook Comments Box