ईरान के हमले के बाद इसराइल बोला- सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी पढ़िए पूरी खबर

0
147

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

ईरान ने बड़े पैमाने पर इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं. सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इसे उसकी जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है.

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने कहा है कि ‘ख़ास लक्ष्यों’ को निशाना बनाने के मक़सद से हमला किया गया है.

इसराइली सेना ने कहा है कि इसराइल और दूसरे देशों ने क्रूज़ मिसाइलों और ड्रोनों को इसराइली एयरस्पेस के बाहर ही गिरा दिया है.

दोनों प्रमुख विरोधी देशों के बीच सालों से छद्म युद्ध चल रहा है लेकिन ये पहली बार आमने-सामने की लड़ाई है.

इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) का कहना है कि ‘जहां भी ज़रूरत है वहां उन ख़तरों को रोका जा रहा है.’ इसराइल के प्रधानमंत्री ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

हमले के बाद इसराइल में सायरन की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं और यरूशलम में भारी धमाके की आवाज़ सुनने को मिला है क्योंकि शहर में इसराइल के एयर डिफ़ेंस सिस्टम्स ने कई चीज़ों को गिराया है.

इसराइल, लेबनान और इराक़ ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और सीरिया और जॉर्डन ने अपने एयर डिफ़ेंस सिस्टम को अलर्ट पर रख दिया है.

इसराइल की ओर आ रहे ईरान के किलर ड्रोन्स को हम नज़दीकी से देख रहे हैं जिन्हें ईरान भेज रहा है. ये बेहद गंभीर और ख़तरनाक बढ़ोतरी है.”

उन्होंने कहा है कि इसराइल के वायु सेना के विमान हवा में किसी भी तरह के ख़तरे का सामना करने के लिए तैयार हैं.

ईरान के ड्रोन छोड़े जाने के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि देश के डिफ़ेंस सिस्टम्स को काम पर लगा दिया गया है.

Facebook Comments Box