दुबई के रहने वाले भावेश, अपने कारोबार के सिलसिले में मई के पहले सप्ताह में मुंबई आए थे.
काम ख़त्म कर दुबई वापस जाने के लिए फ़्लाइट की बुंकिग 10 दिन पहले ही कराई थी. अक्सर वो बिज़नेस क्लास में सफ़र करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें लगा कि फ़्लाइट में भीड़ नहीं होगी. क्यों ना इकोनॉमी क्लास की टिकट बुक करा लें. सो 18 हज़ार रुपये में मुंबई से दुबई की टिकट बुक हो गई.
19 मई को सुबह 4.30 बजे की फ़्लाइट थी. अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा नियमों के मुताबिक़ वो आधी रात को ही एयरपोर्ट पहुँच गए. चेक इन करते समय पता चला, वो विमान में यात्रा करने वाले अकेले शख़्स है.
थोड़ी देर के लिए उनको ख़ुद ही इस पर विश्वास नहीं हुआ. फिर कुछ वक़्त के बाद अहसास हुआ ये सपना नहीं हक़ीक़त है.
वो पिछले 20 साल से दुबई में रह रहे थे. ना जाने कितनी बार उन्होंने मुंबई और दुबई के बीच यात्रा की है. लेकिन ये पहला मौक़ा था, जब उनके साथ ऐसा ‘सुखद हादसा’ हुआ.
भावेश पेशे से हीरा व्यापारी है. ‘स्टारजेम्स ग्रुप’ के वो सीईओ हैं. दुबई में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. 360 सीट वाली फ़्लाइट में अकेले सफ़र करने वाला उनका वीडियो दुबई और मुंबई के वॉट्सऐप ग्रुप पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
इस पूरे सफ़र को वो बेहद ख़ूबसूरत अहसास बताते हैं.
उनके मुताबिक़ ऐसे मौक़े भाग्य से ज़िदगी में किसी-किसी को एक बार ही मिलता है. पैसे से ऐसी ख़ुशी शायद ही ख़रीदी जा सके. चूंकि मेरी फ़्लाइट आधी रात की थी, तो मेरी नींद पूरी नहीं हुई थी. वैसे मैं पूरे सफ़र में सोना नहीं चाहता था, लेकिन आँख लग ही गई. मेरे घरवालों को मैंने दुबई पहुँचने के बाद ही बताया कि मेरे साथ क्या हुआ.
लेकिन जब से वीडियो सोशल प्लैटफ़ॉर्म पर वायरल हुआ है, तब से जान-पहचान वालों के काफ़ी फ़ोन आ रहे हैं. अब मेरे बच्चे भी मुझे सेलिब्रिटी कह कर ही चिढ़ाते हैं.