महाराष्ट्र में ‘ड्रग फैक्टरी’ का भंडाफोड, 150 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त पढ़िए पूरी खबर

0
100

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai Police: मुंबई में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सांगली में करीब 100 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है.

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ‘ड्रग फैक्टरी’ का भंडाफोड़ कर करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की करीब 100 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है.

खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने रविवार शाम को छापेमारी की और इराली गांव में मादक पदार्थ निमार्ण इकाई का भंडाफोड़ किया.अधिकारी ने बताया कि इकाई एक खेत में स्थित थी, जहां से पुलिस ने 100 किलोग्राम से अधिक ‘मेफेड्रोन’ जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 करोड़ रुपये से अधिक है.

Facebook Comments Box