मुंबई एयरपोर्ट पर हर रोज पकड़ा जा रहा करोड़ों का सोना, तस्करों के तरीके हैरान करने वाले पढ़िए पूरी खबर

0
159

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

गुरुवार 7 मार्च को मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III ने 10 अलग-अलग मामलों में 3.65 करोड़ मूल्य का 6.78 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया।

तस्करी किया जा रहा यह सोना कपड़ों और चप्पल जैसी चीजों में छुपाया गया था। चप्पल से सोना बरामद करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक यात्री चप्पल की तली में सोने के बिस्कुट छुपाए हुए है।

वहीं इससे पहले 3 मार्च को मुंबई सीमा शुल्क ने सोमवार को 10 अलग-अलग मामलों में 1.66 करोड़ रुपये के 3.03 किलोग्राम से अधिक सोना और 02 आईफोन जब्त किए हैं। कस्टम डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ा है। कस्टम ने बताया कि सोने को तस्करों ने अपने शरीर, विमान की सीट, बॉडी कैविटी, वॉशरूम, अमूल बटर, हैंकी, पहने हुए कपड़ों में छिपाकर रखा था

कस्टम के अधिकारियों ने पैंट के रबर से सोने के छोटे-छोटे टुकड़ों को बाहर निकाला। वहीं, इन टुकड़ों को रूमाल में कायदे से छिपाकर उसकी सिलाई की गई है। जिससे अधिकारी उन सोने के टुकड़ों को एक-एक कर बाहर निकाल रहे हैं। अधिकारी सबसे ज्यादा तब हैरान हुए जब अमूल की डब्बी से मक्खन के अंदर से सोने के टुकड़े निकलने लगे। तस्करों का ऐसा दिमाग देख हर कोई दंग रह गया

Facebook Comments Box