मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.
यहाँ की मौजूदा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जगह बीजेपी ने भोपाल के पूर्व मेयर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
भोपाल से टिकट कटने पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर से रविवार को पत्रकारों ने पूछा कि गोडसे को लेकर विवादित बयान के कारण पीएम मोदी ने कहा था कि वह मन से कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे. क्या इस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला?
इस सवाल के जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ”मैंने कभी विवादित बयान नहीं दिया. जो कहा, सत्य कहा. राजनीति में रहकर अगर सत्य कहना ग़लत है तो मुझे लगता है कि सत्य कहने की आदत डाल लेनी चाहिए. जो सत्य हो उससे समाज को अवगत कराना चाहिए.”
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ”मीडिया वाले विवादित बयान कहते थे लेकिन जनता इसे सच मानती है. हमारी जानता ने हमेशा मुझे सच कहा. विरोधियों के लिए यह हथियार बना. कहीं अगर हमारे मानदंडों से अलग कोई शब्द हो गया है तो माननीय प्रधानमंत्री जी को यह कहना पड़ा कि मन से माफ़ नहीं करेंगे. उसके लिए मैं पहले ही क्षमा मांग चुकी थी.”
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ”टिकट नहीं देने का निर्णय संगठन का है और उसका निर्णय सर्वोपरि होता है. हमारे यहाँ संगठन ही अहम होता है. उसका निर्णय सहज स्वीकार्य होता है. आलोक शर्मा को मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं. मैंने 2019 में भी टिकट नहीं मांगा था लेकिन तब भी संगठन का ही फ़ैसला था कि मैं चुनाव लड़ूँ.”