IND vs ENG: गिल और जुरेल की जोड़ी का कमाल, मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को दिलाई जीत; अंग्रेजों से सीरीज भी जीती पढ़िए पूरी खबर

0
69

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

IND vs ENG 4th Test: रांची में खेले गए सीरीज़ के चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने 3-1की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है.

रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने अहम योगदान दिया. दोनों ने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 120 पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से गिल और जुरेल ने 72* (136 गेंद) रनों का साझेदारी कर भारत को जीत दर्ज कराई. गिल ने 52* और जुरेल ने 39* रनों की पारी खेली.

इस जीत के साथ भारत ने 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है. रांची टेस्ट में एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा महसूस हुआ है कि मुकाबला भारत के हाथ से निकल जाएगा. लेकिन रोहित ब्रिगेड ने लड़ाई कर बार-बार लड़ाई खुद को मुकाबले में बनाए रखा और आखिर में जीत दर्ज की. 

लेकिन इस दौरान नंबर तीन पर उतरे शुभमन गिल डटे रहे और उन्होंने नंबर सात पर उतरे ध्रुव जुरेल के साथ छठे विकेट के लिए 72* रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई. इस दौरान गिल ने 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक (52*) जड़ा. वहीं, जुरेल ने 2 चौकों की मदद से 39* रन बनाए.

बता दें कि मुकाबले भारतीय स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन और इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने पंजे खोले. बशीर ने भारत की पहली पारी के दौरान पंजा खोला. फिर अश्विन ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए अहम योगदान दिया. 

Facebook Comments Box