एयरपोर्ट में मौजूद कस्टम और पुलिस की टीम ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्ति यूएई के शारजाह से नागपुर आया था. अपने साथ बैग में रखे कपड़ों में गोल्ड का स्प्रे किया हुआ था.
पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट में करोड़ों का सोना जब्त किया गया है. सोने की तस्करी के लिए ये एयरपोर्ट में चर्चा में बना हुआ है. एक बार फिर यहां कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 50 लाख का सोना और 77 लाख की घड़ियों के साथ करोड़ों रुपये का सामान जब्त किया है. कस्टम यूनिट ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यात्री का नाम मोहम्मद मोगर अब्बास है. वह यूएई के शारजाह से नागपुर आया था.
पुलिस ने उस यात्री के बैग से निकले कपड़ों को फाड़ना शुरू कर दिया. इन कपड़ों के बीच सोने की परत थी, जो कपड़ो में स्प्रे करके चिपकाई गई थी. पुलिस ने यात्री के कपड़ों को सील कर दिया. पुलिस ने बताया आरोपी यात्री के पास से कुल 50 लाख 70 हजार का सोना पकड़ा गया है.
इसके साथ ही पुलिस ने यात्री अब्बास के पास से 77 लाख रुपए के मोबाइल, स्मार्ट वॉच व सेफ्रॉन भी बरामद किया है. यह यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट जी9-415 में सवार था. इसका नाम मोहम्मद मोगर अब्बास है, जो शारजाह से नागपुर आया था. कस्टम विभाग को तस्करी की सूचना पहले से ही मिल गई थी. जब जांच की गई तो कुछ अनोखे तरह से तस्करी का मामला सामने आया.
बता दें विदेशों से सोने की तस्करी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कई तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.