FIR को रद्द करने के लिए साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, अगली सुनवाई फरवरी 2024 में होगी.

0
116

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है, एक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है,

साहिल खान ने सुनवाई तक जांच पर रोक लगाने की मांग की,
रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2024 में होगी, इसलिए साहिल खान ने अब अगले साल की शुरुआत तक अपने खिलाफ जांच पर रोक लगाने की मांग की है, इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाफ पुलिस द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई पर भी रोक लगाने की रिक्वेस्ट की,

साहिल ने अपनी याचिका में कहा है वो कभी भी किसी भी तरह के सट्टेबाजी एप पर नहीं थे. उन्होंने FIR के गलत करार दिया है. यह मामला महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ा है,

जिसमें हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को अक्टूबर के महीने में ईडी के जरिए समन भेजा गया था.

Facebook Comments Box