महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए निगेटिव RT-PCR अनिवार्य कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक, किसी भी माध्यम से राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 816 मरीजों की मौत हुई और 46,781 नए मरीज मिले। अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस 52.2 लाख हो गए हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा 78,007 तक पहुंच गया है।
मुंबई में भी मौतों की संख्या बढ़ी है। इसको लेकर बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चिंता जाहिर की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि मुंबई में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मौत की दर (डेथ रेट) 0.6% थी, जो 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़कर 1.14% तक पहुंच गई। इसके बाद 28 अप्रैल से 4 मई तक 2.27% तक पहुंची है। मंगलवार को मामूली कमी के बाद बुधवार को यहां 66 लोगों ने दम तोड़ा।