मुंबई में डीआरआई का बड़ा एक्शन, शख्स के पास से 40 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स बरामद पढ़िए पूरी खबर

0
126

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक शख्स के पास से 40 करोड़ कीमत की ड्रग्स बरामद की है. खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी करते हुए डीआरआई के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल से शख्स को गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. डीआरआई, मुंबई के अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को 4 किलो कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. यह शख्स सिएरा लियोन से मुंबई पहुंचा था.

शख्स पर पहले से भी भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने का संदेह था. बरामद ड्रग्स की कीमत 40 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है.

टीम ने उसके कमरे में पड़े सामानों की गहनता से जांच की जिसमें सफेद पाउडर वाले 2 पैकेट बरामद हुए. दोनों पैकेट उसके ट्रॉली बैग के ऊपरी और निचले हिस्से में छिपा कर रखे गए थे.

बता दें कि हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने घाटकोपर इलाके से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनके पास से 30 लाख रुपए की ड्रग्स बरामद की थी. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने दोनों 14 दिसंबर तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया था

Facebook Comments Box