एनसीआरबी ने साल 2022 में देश मे हुए क्राइम का आंकड़ा जारी कर दिया है. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में आत्महत्या, सड़क दुर्घटना और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं.
हर साल की तरह इस बार भी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों में जहां दर्ज मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध में कोई कमी नहीं आई है.
यहां तक की अलग-अलग वजह से खुदकुशी करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. नई चुनौती बनकर सामने खड़ा साइबर अपराध भी बेहद तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से देश भर के अलग-अलग हिस्सों में साइबर थाने खोले जा रहे हैं लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जा रही है लेकिन अपराध में लगातार तेजी देखी जा रही है.
एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आत्महत्या, सड़क दुर्घटना और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इतना ही नही बात अगर बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की करें तो इसमें भी वृद्धि दर्ज की गई है. एनसीआरबी के अकड़ों को देखने से पता लगा की अचानक होने वाली मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.
2022 में कुल 58,24,946 संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए, जबकि 2021 में इसकी संख्या 60,96,310 मामले दर्ज किए गए थी. यानी करीब ढाई लाख मामले कम दर्ज किए गए. बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध भी बढ़े हैं. 2021 में जहां 1,49,404 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2022 में बढ़कर ये आंकड़ा 162449 तक पहुंच गया. यानी 2021 के मुकाबले 8.7% ज्यादा मामले सामने आए हैं. हत्या के मामलों की अगर बात करें तो इस दौरान सबसे अधिक मर्डर उत्तर प्रदेश में हुए हैं. यूपी में 3,491 लोगों की हत्या हुई है. वहीं बिहार में 2,930 और महाराष्ट्र में 2,295 लोगों की हत्या हुई है.