बाहर सिलेंडर ढूँढ रहे, अपने पास दो सिलेंडर हैं उनमें तो ऑक्सिजन ले बावड़े- योग को प्रोमोट करने का रामदेव का अंदाज

0
36

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सोशल मीडिया पर योगगुरु स्वामी रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर यूजर्स रामदेव की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं कि बेवजह लोगों ने नकारात्मक माहौल बना रखा है। योग के जरिए ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का रामदेव दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आपकी नाक ही ऑक्सीजन सिलेंडर है।

वीडियो में रामदेव कहते नजर आ रहे हैं, ‘भगवान ने पूरा ब्रह्मांड ऑक्सीजन से भर रखा है ले तो ले। ले तो ले बावड़े। बाहर सिलेंडर ढूंढ रहे हैं। अपने भीतर दो सिलेंडर लगा रखे हैं। भर । सिलेंडर कम पड़ गए।’ रामदेव कहने लगे कि आपकी नाक सिलेंडर हैं, दो हाथ नर्स हैं। भर लो ऑक्सीजन जिनको ऑक्सीजन की कमी पड़ जाए तो बता देना। रामदेव कहने लगे कि जिनका ऑक्सीजन 80 पर आ गया था उनका लेवल उन्होंने योग के जरिए 100 तक ला दिया। रामदेव कहने लगे, ‘ जो लोग कह रहे हैं कि बिस्तर, दवा ऑक्सीजन और श्मशान कम पड़ गए उनको हौसला रखना चाहिए। नकारात्मक माहौल नहीं बनाना चाहिए।

Facebook Comments Box