Rs. 46 हजार का iPhone किया ऑर्डर, बॉक्स में निकले 3 साबुन पढ़िए पूरी खबर

0
144

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन खरीदारी करते हुए 46,000 रुपये कीमत का एक स्मार्टफोन मंगवाया, लेकिन कथित तौर पर उसे मिले पार्सल में साबुन की तीन टिकिया थी। सोमवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, भयंदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित के पार्सल के साथ डिलीवरी के दौरान छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 46,000 रुपये का आईफोन (Apple iPhone) मॉडल ऑर्डर किया था

पुलिस ने पीड़ित द्वारा दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि जब उसने पैकेज खोला तब उसे मोबाइल फोन के पैकेट में बर्तन धोने वाले तीन साबुन मिले। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच चालू हो चुकी है। 

यह पहली घटना नहीं है, जहां किसी के स्मार्टफोन बॉक्स के अंदर साबुन निकला हो। पिछले साल एक व्यक्ति बिग बिलियन डेज सेल के दौरान iPhone 12 खरीदा था। उसने इस डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओपन बॉक्स स्कीम को चुना था,

जिसमें डिलिवरी के समय ग्राहक को पहले पैकेज ओपन करके दिखाया जाता है और उसके बाद सफल डिलिवरी दर्ज कराने के लिए ग्राहक से उसके फोन में आया OTP मांगा जाता है। डिलीवरी देने वाले शख्स ने जैसे ही ऊपरी पैकेजिंग खोली, तो उसमें iPhone 12 के बजाय दो साबुन निकले

Facebook Comments Box