नेपाल में भूकंप से तबाही, अब तक 128 लोगों की मौत पढ़िए पूरी खबर

0
157

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज़ भूकंप में 128 लोग मारे गए हैं और 140 से अधिक घायल हुए हैं.

भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया.

रात 11.47 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुक़सान करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है.

नेपाली पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कादायत ने बताया कि सबसे अधिक जाजरकोट में 92 और रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 140 से अधिक लोग घायल हैं.

उन्होंने बताया, “स्थानीय क्षेत्र के सुरक्षा बलों को भूकंप प्रभावित इलाके में तैनात कर दिया गया है. सुरखेत में आठ प्लाटून और एक हेलीकॉप्टर को भी बचाव और खोज अभियान में लगाया गया है.”

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से 30 लोगों का इलाज रुकुम पश्चिम में और 100 से ज़्यादा लोगों का इलाज जाजरकोट अस्पताल में किया जा रहा है.

शुक्रवार रात आए भूकंप को 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे घातक भूकंप माना जा रहा है.

Facebook Comments Box