पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील (Tariq Jamil) के बेटे की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि, उनकी मौत की वजह पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. जांच की जा रही है कि आसिम जमील ने खुदकुशी की है या उनको किसी ने मारा है.
मौलाना तारिक जमील ने खुद एक्स पर एक पोस्ट करके अपने बेटे की मौत के बारे में जानकारी दी. बता दें कि तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की मौत रविवार को पंजाब के खानेवाल में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, सीने में गोली लगने की वजह से आसिम जमील की मौत हुई है. उन्होंने खुद को गोली मारी या किसी ने उनपर अटैक किया, इसकी जांच की जा रही है.
बेटे आसिम जमील की मौत की जानकारी देते हुए तारिक जमील ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर लौटेंगे. मेरे बेटे आसिम जमील का तलम्बा में निधन हो गया है. इस एक्सीडेंटल डेथ से हम गमगीन हैं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस दुख की घड़ी में अपनी दुआओं में हमें याद रखें. अल्लाह मेरे बेटे को जन्नत अल-फिरदौस में जगह दें.’
गौरतलब है कि मशहूर इस्लामिक स्कॉलर तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की मौत पर देश-विदेश से कई लोगों ने दुख जताया है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी इसको लेकर पोस्ट किया गया है. पाकिस्तान नेशनल असेंबली के हैंडल से आसिम जमील की मौत पर अफसोस जताते हुए लिखा गया कि अल्लाह इस दुख में मौलाना तारिक जमील और उनके परिवार को सब्र दे.